रेखा नेटवर्थ: इतनी अमीर हैं एवरग्रीन ब्यूटी, बिना एक्टिंग ऐसे करती हैं कमाई

रेखा इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. आज 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है.

रेखा लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. आइए जानते हैं रेखा कितनी अमीर हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा की नेटवर्थ 300 करोड़ से ज्यादा है.

रेखा को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. वो ऑडी A8, मर्सिडीज बेंज S क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW जैसी गाड़ियों में घूमती हैं.

इसके अलावा रेखा के पास कई खूबसूरत कांजीवरम साड़ियां हैं और एक्सपेंसिव जूलरी है.

वो एक फिल्म के लिए 14 करोड़ चार्ज करती थी. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ तक चार्ज करती हैं.

Nandish Sandhu fiance: कौन हैं नंदिश संधू की होने वाली दुल्हनिया, Tv में कर चुकी हैं काम