Reliance Foundation Day: गर्लफ्रेंड के साथ अंबानी के इवेंट में पहुंचे हार्दिक पांड्या, बॉलीवुड सितारों का रहा जलवा

रिलायंस फाउंडेशन डे पर एंटीलिया में दिग्गज हस्तियों का मेला लगा. अमिताभ बच्चन से लेकर जाह्नवी कपूर तक, कई फिल्मी सितारे इस खास इवेंट में शामिल हुए.

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अंबानी फैमिली के इवेंट का हिस्सा बनीं.

अंशुला कपूर भी इस फंक्शन में शामिल हुईं. इस दौरान वो वन शोल्डर मल्टीकलर ड्रेस पहने दिखाई दीं.

वरुण धवन ऑलिव ग्रीन ब्लेजर-पैंट पहने काफी डैशिंग लग रहे थे. 

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का इस दौरान स्टनिंग अवतार देखने को मिला.

इवेंट की होस्ट नीता अंबानी व्हाइड एंबॉयड्री वाली पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

अमिताभ बच्चन ब्लेजर-पैंट के साथ स्नीकर्स पहने वो काफी कूल दिख रहे थे.

CM योगी ने PM मोदी को दिया सोने-चांदी और हीरों से जड़ा ‘राम मंदिर’, जानिये खासियत