सर्दियों के मौसम में हम ऊन से बने कपड़े पहनते है अक्सर उसमें रोएं  आ जाते है.

तो चलिए जानते है इससे छुटकारा पाने का आसान तरीका...

टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें. इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.

टेप का करें इस्तेमाल

पहले पानी में एक कप वाइट विनेगर मिलाकर रख दें.फिर उसमें कपड़ा डालकर धो दे.

वाइट विनेगर से धोएं

ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

रेजर का करें इस्तेमाल

ऊनी कपड़ो मशीन में धो रही है या हाथ से हमेशा उल्टा करके धोएं

ऊनी को सीधा न धोएं

पतली कंघी फेरकर भी रोएं निकाल सकते हैं. इससे छोटे और मोटे दोनों तरह के रोएं निकल जाते हैं

कंघी का करें इस्तेमाल

Sweater Se Rua Nikalne Ka Tarika: ऊनी कपड़े में निकल आते हैं रोएं, इस तरह से निकालें ताकि न हो आपके कपड़े खराब…

READ MORE