Republic Day Sale: अब हर घर बनेगा सिनेमा हॉल, मात्र 6 हजार में खरीदें ये Smart TV

Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस समय Smart TVs पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं.

खास बात यह है कि इस सेल में Smart TV की शुरुआती कीमत ₹6,000 से भी कम रखी गई है.

 Thomson Alpha 24-इंच Smart TV को ₹5,999 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

यह Smart TV Jio Tele OS पर चलता है और इसमें मॉडर्न बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है.

अगर आप थोड़ा बड़ा स्क्रीन साइज चाहते हैं, तो Thomson Alpha का 32-इंच Smart TV भी इस सेल में उपलब्ध है.

Flipkart पर इसकी कीमत ₹8,499 रखी गई है.

ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery