कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को दे सकते हैं बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है. प्रमुख पार्टियां अपने समर्थित दलों से गठबंधन पर समन्वय बना रही है. 

चुनाव से पहले कई बड़े नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं. इस बीच जानकारी आ रही है कि कई वरिष्ठ नेता आलाकमान से नाराज चल रहे हैं और वे भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

नाराजगी की सूची में पहला नाम लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी का है. जो टीएमसी और कांग्रेस के गठबंधन से नाराज चल रहे हैं.

इधर उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. इस गठबंधन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी अपने बगावती तेवर दिखा रहे हैं. 

ममता बनर्जी पर हमलावर रहने वाले लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी TMC और कांग्रेस के सीट बंटवारे से नाराज हैं. 

अधीर रंजन चौधरी

 ऐसे में अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस आलाकमान तक अपना संदेश पहुंचा है कि अगर ममता से गठबंधन हुआ तो वे पार्टी छोड़ देंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 

कांग्रेस के वरिष्ठ सलमान खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद सीट से चुनाव लड़ते आए हैं. लेकिन यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है. सपा ने यहां से डॉ. नवल किशोर शाक्य को अपना उम्मीदवार भी बना दिया है.

सलमान खुर्शीद 

इसके बाद नाराज पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. 

फर्रुखाबाद से सीट नहीं मिलने खफा सलमान खुर्शीद निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं.