पर्थ टेस्ट से पहले किया खुलासा... इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की विराट से थी पुरानी दुश्मनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
जिसका पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज से जुड़ी अपनी कहानियां या यादें शेयर कर रहे हैं.
ऐसे में मैदान पर विराट कोहली के सबसे पुराने ऑस्ट्रेलियाई दुश्मन मिचेल जॉनसन ने भी अपनी यादगार यादें साझा की हैं
पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में एक कॉलम लिखा है.
जिसमें उन्होंने अपने और विराट कोहली के बीच पर्सनल राइवलरी का खुलासा किया है.
कोहली की तारीफ करते हुए जॉनसन ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी.
जब विराट कोहली ने क्रिकेट में कदम रखा था, तब मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना था.
लोग उन्हें अगले सचिन तेंदुलकर के रूप में देख रहे थे. मैं भाग्यशाली था कि मुझे तेंदुलकर और कोहली दोनों के खिलाफ खेलने का मौका मिला.
लेकिन कोहली की एक खूबी ने मुझे बहुत प्रभावित किया - उनका हमेशा लड़ाई के लिए तैयार रहना.
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: क्या कप्तान रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे शमी ? सामने आया बड़ा अपडेट
Learn more