Rice flour Skin Care Tips:  पानी ही नहीं चावल का आटा भी स्किन के लिए  है फायदेमंद, जाननिये लगाने का तरीका

चावल का आटा  एक ऐसा नेचुरल स्किन केयर इंग्रेडिएंट है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको चमकदार, दाग-धब्बों से मुक्त और टाइट स्किन दे सकता है. 

आइए जानते हैं कि चावल का आटा आपकी त्वचा के लिए कैसे वरदान साबित हो सकता है...

चावल का आटा स्किन की ऊपरी सतह से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है. यह त्वचा को कोमल और फ्रेश बनाता है.

इसमें मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की रंगत निखारते हैं और टैन हटाने में कारगर होते हैं.

चावल के आटे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर होने वाले दानों और जलन को कम करते हैं.

यह त्वचा को टाइट करता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और स्किन को यूथफुल बनाए रखता है.

यह चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जिससे ऑयली स्किन वालों को ब्रेकआउट्स से राहत मिलती है.

चावल के आटे का फेस पैक लगाने का तरीका

2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच दही या एलोवेरा जेल...ऊपर दिए गए सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें

इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं,15 मिनट तक सूखने दें, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए धो लें

हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करें, ताकि स्किन को नेचुरल ग्लो और क्लीन फिनिश मिल सके