रोडवेज ने महंगा किया किराया, वैष्णो देवी जाने वालों के छूटेंगे पसीने

हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्त हजारों-लाखों की संख्या में यहां पहुंचते हैं

कोई बस से जाता है, तो कोई अपनी गाड़ी से, तो कोई ट्रेन से

बात करें, बस की तो शायद अब आपको इस परिवहन से जाना महंगा पड़ सकता है

श्रद्धालुओं को अब कटरा तक के लिए 75 रुपए से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे

रोहतक से चंडीगढ़ के लिए किराया 10 रुपए से अधिक हो गया है

बढ़ा हुआ किराया पंजाब जाने वाली बसों पर लागू होगा

पहले यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 300 रुपए देने पड़ते हैं, लेकिन अब 310 रुपए देने होंगे

कटरा के लिए पहले 810 रुपए किराया लगा करता था, लेकिन अब ये किराया 885 रुपए हो गया है

कब और कहां लाइव देखें खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले? जानिए कितनी होगी प्राइज मनी