दुनिया में कई तरह के जानवर रहते हैं, कुछ जानवर पालतू होते हैं तो कुछ जंगलों में ही देखने को मिलते हैं.
हर जानवर की अपनी एक अलग पहचान और खासियत होती है.
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि बाज जैसी नजरें हैं...
जी हां वो जीव बाज ही है जिसकी नजरें सबसे ज्यादा तेज होती है.
अब बाजों में भी एक ऐसा बाज है, जिसकी नजरें सबसे ज्यादा तेज होती है.
इसे पेरग्रिन फॉल्कन कहा जाता है. पेरग्रिन की आंखें दूसरे बड़े बर्ड की तरह होती हैं, लेकिन इनमें देखने की कमाल की ताकत होती है.
ये बाज Per सेकेंड 130 फ्रेम देख सकता है. इसे लोग रॉकेट बर्ड के नाम से भी बुलाते है.
ROCKET BIRD 390 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा में गोता लगाकर शिकार पर टूटता है.
कई बार तो पेरेग्रिन अपने से बड़े आकार के पक्षियों को भी अपने वार से मार गिराता है. पेरेग्रिन 13 से 23 इंच लंबा होता है. जबकि इसके पंख का स्पैन 29 से 47 इंच तक होते है.
Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV, ऑफ करते ही शीशे में बदल जाएगा डिस्प्ले …