इस 1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी ने शुरू की पुलिस वाली फिल्म, अजय देवगन नहीं आयेंगे नजर

बॉलीवुड में कई सारे ऐसे डायरेक्टर्स रहे हैं जिनके अपने फेवरेट एक्टर्स हैं. जैसे रोहित शेट्टी आमतौर पर अजय देवगन को ही अपनी फिल्मों में लीड रोल देना पसंद करते हैं.

लेकिन इस बार डायरेक्टर ने अजय नहीं बल्कि 1000 करोड़ी एक्टर पर दांव लगा दिया है.

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी एक फिल्म बना रहे जो मुंबई के एक्स पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक है जो “लेट मी से इट नाउ” पर बेस्ड है. 

लेकिन अपनी बाकी पुरानी कॉप फिल्मों की तरह इस बार रोहित ने अजय देवगन को नहीं बल्कि जॉन अब्राहम को चुन है.

रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल शुरू हो रहा है. ये शूटिंग 65 दिनों तक चलेगी. इसकी शूटिंग मुंबई की रियल लॉकेशन्स पर होगी. 

राकेश मारिया की बात करें तो वे एक हाई प्रोफाइल पुलिस वाले रहे हैं और उन्होंने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से लेकर 26\11 अटैक को भी कवर किया था. 

जाह्नवी-अनन्या नहीं….अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा है सब पर भारी, देखिये Hot फोटोज