गुलाब की खेती एक फायदेमंद बिजनेस, छत्तीसगढ़ के किसान कर रहे मोटी कमाई…

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ धान की ही खेती नहीं बल्कि फूलों की भी खेती हो रही है.

गुलाब के फूल की खेती करने में लागत बहुत कम आती है और वहीं अन्य फसलों की अपेक्षा आय भी अधिक होती है.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रहने वाले किसान अमर चंद्राकर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर गांव लौटने पर गुलाब की खेती कर रहे है.

. इस काम में उन्हें सरकार की बागवानी योजना के तहत अनुदान और तकनीक का सहयोग मिला.

आज के समय में रायपुर, मुंबई, नागपुर, कोलकाता और बेंगलुरु आदि महानगरों में सप्लाई होते हैं.

एक एकड़ में करीब 30 हजार गुलाब के पौधे लगते हैं. एक पौधा साल में 25 से 30 फूल देता है, जिनकी बाजार में थोक कीमत चार से पांच रुपये है

सालाना 2-3 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे है.

बॉलीवुड स्टार्स के भाई बहन हैं उनकी कार्बन कॉपी …