Rose Day Special:  Rolls Royce की कार से भी महंगा है ये गुलाब, जानें कीमत

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है 

इस प्यार के हफ्ते के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है

तो चलिए जानते है दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में जिसकी कीमत करोड़ों में है

जूलिएट रोज़ दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है. बेहद रेयर माने जाने वाला ये गुलाब बहुत मुश्किल से उगता है.

गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने जूलिएट रोज़ को कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था.

apricot-hued hybrid नामक इस रेयर प्रजाति को बनाने में उन्हें 15 साल लग गए थे.

2006 में उन्होंने इसे 10 मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ रुपए में बेचा था.

भारतीय करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपए है. इस गुलाब की महक की बात करें तो इसमें हल्की-हल्की चाय की महक होती है.

Valentine’s Day Special: कितने तरह के होते हैं चॉकलेट, आपकी फेवरेट कौन