शाही ठाठ-बाट...तिरुपति बालाजी के सबसे पॉवरफुल 4 पुजारी फैमिली
तिरुपति मंदिर की सेवा में लगे 4 परिवारों की चर्चा खूब हो रही है
जिनकी पुश्तें दशकों से देवस्थानम की देखरेख और पूजा अर्चना कर रही हैं.
इन परिवार की पावर भी किसी आम परिवार से कहीं अधिक है.
मंदिर में कुल 58 पुजारी जो रोजाना की पूजा अर्चना कराते हैं . इसमें 23 पुजारी वंशानुगत हैं.
मुख्य धार्मिक कार्यकलाप इन्हीं के हाथों से सभी पुजारियों को सैलरी मिलती है और अन्य सुविधाएं भी, साथ में VIP पास देने की सुविधा भी
तिरुमति मंदिर के 4 पॉवरफुल फैमिली के तौर पर इन्हें जाना जाता है.
इन 4 पुजारी परिवारों का नाम है – पैडिपल्ली, गोल्लापल्ली, पेद्दिन्ति और तिरुपतम्मा.
इनका महीने का वेतन करीब 82,000 रुपए होता है, साथ में सुविधाएं अलग
छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा थाईलैंड के इस मंदिर जैसा भव्य दुर्गा पंडाल
Learn more