21 फरवरी का अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ बंद !
कवर्धा के लालपुर गांव में हुए साधराम हत्याकांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
अब 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश बंद करने की चेतावनी देते हुए विहिप, बजरंग दल और सर्व समाज ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर पहले भी कवर्धा बंद का आह्वान किया जा चुका है. जो पूरी तरह से सफल रहा.
साथ ही आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग करते हुए नगर के सिग्नल चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.
इस दौरान मृतक साधराम यादव के बेटे का गुस्सा फूटा और उसने भावुक होकर मुआवजा नहीं, बल्कि गर्दन के बदले गर्दन की मांग कर डाली.
वहीं विहिप प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने जिहादी मानसिकता के लोगों का आर्थिक बहिष्कार कर लेन देन बंद करने, सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया.