जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गवाने के बाद भारत ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है. 

आज सीरीज़ के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन को उनकी डेब्यू कैप दी.

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले साईं सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए 12 मैच में 47.91 की औसत से 597 रन बनाए थे.

तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साईं आईपीएल में अब तक 25 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1034 रन बना चुके है.

साईं के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से जिम्बॉब्वे दौरे के लिए उनका भारतीय टीम में चयन किया गया. 

साईं इससे पहले साल 2023 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं.

साईं ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 127 रन बनाए हैं.

अब वो टी20 क्रिकेट में भी खुद को साबित करना चाहेंगे. उनकी नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने पर होगी.

T20 World Cup 2024: इन 9 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान