Saiyaara Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आई सैयारा की सुनामी, संडे को हुई धुआंधार कमाई

 सिनेमाघरों में इस वक्त लेटेस्ट फिल्म सैयारा जमकर धूम मचा रही है.

 शानदार लव स्टोरी फिल्म के तौर पर ये मूवी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और फैंस में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है.

 जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई भी हो रही है.

रिलीज की तीसरा दिन सैयारा के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते  हुए इस रोमांटिक थ्रिलर ने धुआंधार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का अनुमानित कारोबार कर लिया है, जोकि बीते दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है.

सैयारा कलेक्शन ग्राफ पहला दिन- 22 करोड़ दूसरा दिन- 26.25 करोड़ तीसरा दिन- 35 करोड़ टोटल कलेक्शन- 83.25 करोड़

इस Korean Movie की कॉपी है Saiyaara, लोगों ने फोटो समेत खोल दी पोल…