Sakshi Tanwar: कितनी बदल गई हैं कहानी घर घर की पार्वती, इस सीरियल में एक बार फिर करेंगी वापसी

कभी हर घर में ‘पार्वती भाभी’ के नाम से मशहूर साक्षी तंवर अब एक बार फिर चर्चा में हैं.

‘कहानी घर घर की’ से उन्होंने टीवी पर जो पहचान बनाई थी, वो आज भी लोगों के दिलों में ताज़ा है.

लंबे वक्त बाद साक्षी अब ‘तुलसी’ यानी स्मृति ईरानी के साथ वापसी करने जा रही हैं.

साथ ही एक्ट्रेस का लुक समय के साथ काफी बदल गया है. साक्षी पहले से अब और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.

वो शो में पार्वती का किरदार निभाएंगी. इस शो के एक एपिसोड के लिए साक्षी एक मोटी रकम ले रही हैं.

Dhanteras 2025: धनतेरस आज, जानिये कितने बजे से शुरू हो जाएगा सोना-चांदी खरीदने का शुभ महूर्त