काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों की बढ़ी सैलरी, प्रोफेसर और इंजीनियर के समान मिलेगा वेतन
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों की सैलरी में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई है.
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105वीं बैठक में 41 साल बाद पुजारी सेवा नियमावली को लेकर सहमति बनी है.
अब काशी विश्वनाथ मंदिर में काम करने वाले मुख्य पुजारी को हर महीने 90 हजार रुपए सैलरी मिलेगी.
मंदिर के कनिष्ठ पुजारी को 80,000 रुपए और सहायक पुजारी को 65,000 रुपए का सैलरी दी जाएगी.
पुजारियों की सैलरी के अलावा इस नई नियमावली में उनके लिए इंश्योरेंस और प्रतिवर्ष वेतन में वृद्धि का भी प्रावधान है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मंदिर में पुजारियों के कुल 50 पद होंगे और इस पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया जाएगा.