5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A26 5G, जानिये Features
Samsung ने भारत में बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया ह
कंपनी का यह फोन A-सीरीज का है जिसे Galaxy A26 के नाम से लॉन्च किया गया है
Samsung Galaxy A26 की खूबियां
सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy A26 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है
इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सैमसंग का यह फोन 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है
5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करता है
– 8GB+128GB - 24,999 रुपये
– 8GB+256GB - 27,999 रुपये
यह फोन Awesome Black, Mint, White और Peach कलर ऑप्शन में आता है
कौन हैं Emraan Hashmi की बीवी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर
Learn more