सैमसंग ने आखिरकार अपनी जादुई रिंग यानी गैलेक्सी रिंग को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
यह रिंग सैमसंग के नए हेल्थ ऐप सैमसंग हेल्प के साथ मिलकर यूज़र्स की सेहत का पूरा ख्याल रखेगा.
इसकी सर्विस यूज करने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
Galaxy Ring की प्री-ऑर्डर अभी कुछ ही देशों में शुरू की गई है, बाकी अन्य जगहों पर ये 24 जुलाई से मिलेगी.
ये टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम गोल्ड तीन कलर ऑप्शन में आएगी
Galaxy Ring पांच से लेकर 13 तक के नौ साइज में उपलब्ध है.
इस वियरेबल डिवाइस साइज़िंग किट के साथ ऑफर किया जाएगा जो आपको नौ साइज ऑप्शन्स में से सही फिट खोजने में मदद करेगा
प्राइस की बात करें तो गैलेक्सी रिंग 399 डॉलर (लगभग 33 हजार रुपये) में मिलेगी
Samsung Galaxy Ring हुई लॉन्च, इसमें हैं दमदार फीचर्स, सिंगल चार्ज में मिलेगा 7 दिन का बैकअप
Learn more