भारत में नहीं दिखाई देती ये नदी? जानें कहां बहती है

भारत में नदियों का इतिहास काफी पुराना है. यहां एक नहीं लगभग 200 नदियां बहती हैं.

वैसे तो यहां सारी नदियों को पूजा जाता है, लेकिन गंगा नदी को सबसे पवित्र माना जाता है.

लेकिन एक नदी ऐसी है जिसे आपने कभी बहते हुए नहीं देखा होगा.

जी हां... सुनकर काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है.

आपने गंगा, यमुना, गोदावरी, गोमती और कई सारी नदियों का नाम सुना होगा.

इन नदियों को आपने बहते भी देखा होगा, लेकिन ये नदी अंदर ही अंदर बहती है.

इन नदी के बारे में आपको रामायण और पढ़ने को मिलेगा.

दरअसल, हम जिस नदी के बारे में बात कर रहे हैं ये है सरस्वती नदीं.