ईद के मौके पर बांटी जाएगी ‘सौगात ए मोदी’, 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ
32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर "सौगात ए मोदी" दी जाएगी.
यह योजना 25 मार्च 2025 को शुरू की गई और ईद तक चलेगी
इस कदम का मकसद यह है कि ईद जैसे मुसलमानों के बड़े त्योहार को गरीब मुसलमान भी खुशी के साथ मना सके.
सौगात-ए-मोदी किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा.
किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे.
भाजपा के 32,000 पदाधिकारी देशभर की 32,000 मस्जिदों के साथ समन्वय कर रहे हैं
प्रत्येक मस्जिद कमेटी के माध्यम से 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर किट वितरित की जाएगी
IPL 2025 के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर, पहले मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?
Learn more