Sawan 2024:  सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी...

सावन माह को लेकर कुछ खास नियम भी बताए गए हैं.

 पुराणों में इन नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

ऐसे में इस दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में भी बताया गया है.

 सावन के महीने में कढ़ी खाने की मनाही होती है आइए, जानते हैं कि ऐसा क्यों है.

सावन के महीने में कढ़ी इसलिए नहीं खाई जाती है.

 क्योंकि इस माह भगवान शिव को दूध और दही अर्पित किया जाता है.

ऐसे में कच्चा दूध और उससे बनी चीजों का सेवन करना वर्जित होता है.

 यही कारण है कि सावन में दूध और दही से बनने वाली चीजें खाने की मनाही होती है.

5300 साल से बाहर बैठकर माता पार्वती कर रहीं इंतजार… इकलौता मंदिर जहां अकेले हैं भोलेनाथ