Sawan 2025: सावन के महीने में क्यों झूला झूलती हैं महिलाएं? जानिए
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, सावन का महीना शुरू होते ही चारों ओर हरियाली नजर आती है.
इस दौरान झूला झूलने की परंपरा है, मान्यता है कि भगवान शिव ने भी माता पार्वती के लिए झूला लगाया था.
सावन को प्रकृति से जुड़े उत्सव का महीना माना जाता है, इस मौसम में हरियाली चारों ओर फैल जाती है
महिलाओं के लिए तो ये महीना बेहद ही खास होता है, झूला झूलना, लोकगीत गाना और सहेलियों के साथ वक्त बिताना उनको सुकून और खुशी देता है
इस महीने घरों में झूला डालने को लेकर कई सारे धार्मिक महत्व भी हैं, चलिए जानते है...
मान्यताएं हैं कि भगवान शिव ने भी सावन में माता पार्वती के लिए झूला लगाया था, साथ ही माता को झूला भी झुलाया था.
तभी से ये परंपरा पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ाने का प्रतीक मानी जाती है.
ऐसा कहा जाता है कि जो पति अपनी पत्नी को सावन के महीने में झूला झुलाते हैं, उनका वैवाहिक जीवन प्यार से भर जाता है.
जानिये Dentist से एक्ट्रेस कैसे बनी Soundarya Sharma, Housefull 5 से किया Bollywood में डेब्यू
Learn more