सावन में सोना हुआ सस्ता, अब 10 ग्राम का भाव हुआ इतना
Sawan के महीने में सोने का भाव (Gold Rate) जमकर टूटा है.
बीते एक हफ्ते में ही गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये से ज्यादा घट गई है.
सोना ही नहीं चांदी भी लगातार कमजोर हो रही है.
अब तक Gold Price में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो ये 72000 के पार से गिरते हुए 68,000 के आस-पास कारोबार कर रहा है.
वहीं बीते 12 दिनों का डेटा देखें तो 17 जुलाई को Gold Price 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
24 कैरेट गोल्ड - 68,790 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड - 67,140 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड - 61,230 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड - 55,720 रुपये/10 ग्राम
सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
22 जुलाई को चांदी का भाव 89,203 रुपये प्रति किलो चल रहा था, जो कि अब 81,000 के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
यानी इसमें लगभग 8,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है