Sawan Somvar: कब रखा जाएगा सावन के पहले सोमवार का व्रत?
सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है और सोमवार का उपवास भी रखा जाता है.
इससे देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत कब रखा जाएगा.
इस साल 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से प्रारंभ होगा और 9 अगस्त को समाप्त होगा, इस बार सावन में कुल 4 सोमवार व्रत आएंगे.
14 जुलाई को सावन सोमवार का पहला व्रत भी रखा जाएगा और इसी दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है.
पहले सावन सोमवार का व्रत आप महादेव के नामों का जप करके शुरू करिए.
इस दिन आप स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दीजिए. इसके बाद भगवान शिव को देसी घी का दीपक जलाकर उनकी पूजा अर्चना आरंभ करिए.
इस दिन आप भगवान शिव को गंध, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत आदि अर्पित करिए. फिर आप सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करिए.
सावन सोमवार की तिथियां
पहला सोमवार- 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार- 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार- 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार- 4 अगस्त 2025
Sawan Special: भारत ही नहीं इन देशों में भी पूजे जाते हैं भगवान शिव, लगती हैं भक्तों की लंबी कतारें…
Learn more