Sawan Somwar 2025: जानिए किस सोमवार को कौन-सा रंग पहनना है...

श्रावण मास का आरंभ इस बार 11 जुलाई 2025 से हो रहा है, जिसे भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है.

 इस बार चार प्रमुख सावन सोमवार होंगे 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को.

शिवभक्त इस माह व्रत, पूजा और रुद्राभिषेक जैसे उपायों से भोलेनाथ को प्रसन्न करते है.

ऐसे में चलिए जानते है कि, सावन सोमवार कौन से रंग का वस्त्र पहने....

14 जुलाई (पहला सोमवार): सफेद रंग पहनें – यह शुद्धता, शांति और श्रद्धा का प्रतीक है.

21 जुलाई (दूसरा सोमवार): हरा रंग पहनें – यह हरियाली, उन्नति और अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है. 

28 जुलाई (तीसरा सोमवार): पीला रंग पहनें – यह रंग ज्ञान, सौभाग्य और भक्ति भावना को बढ़ाता है. 

4 अगस्त (चौथा सोमवार): नीला या हल्का नीला रंग पहनें – यह आंतरिक शांति, संयम और समर्पण का प्रतीक है.