Sawan Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, जानें पूजा विधि, शुभ योग, मुहूर्त और सामग्री
सावन शुरू होने के बाद आज पहला सोमवार भक्तों के लिए खास महत्व रखता है.
ऐसे में चलिए जानते है पहले सावन सोमवार पर कैसे करें शिव जी की पूजा....
सावन के पहले सोमवार पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:15 से 5 बजे कर रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 से 12:50 तक रहेगा और प्रदोष काल में पूजा के लिए शाम 07:15 से 08:45 तक का समय शुभ रहेगा.
सावन का पहला सोमवार श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर पड़ रहा है. इसलिए इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा.
पहला सावन सोमवार पूजा सामग्री
गंगाजल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, चंदन औ भस्म, जनेऊ, बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल या आक के फूल, मिष्ठान, फल, धूप, दीप, रुद्राक्ष की माता, मौली, आम की मंजरी, सुपारी, अक्षत, कपूर शुद्ध जल और बैठने के लिए आसन आदि.
बड़ा फैसला: पूरे सावन हर सोमवार-शनिवार बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल