Sawan Somwar: इस साल 4 नहीं पड़ेंगे 5 सावन सोमवार, जानिये कब से होगी शुरुआत

हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है, इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-उपासना की जाती है.

सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. 

इस पूरे माह भगवान शिव का जलाभिषेक करने से लेकर कावड़ यात्रा निकाली जाती है.

इस साल सावन माह 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है और 19 अगस्त रक्षाबंधन पर समाप्त होगा.

इस साल सावन माह के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार और शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार पड़ेंगे

– सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 होगा.

– सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 होगा.

– सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 होगा.

– सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 होगा.

– सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार 19 अगस्त 2024 को होगा.

Vastu Tips: तुलसी का पौधा घर में किस दिशा में लगाना चाहिए…