Sawan Special: सावन में शिवलिंग ही नहीं, नंदी पर भी चढ़ाएं ये 4 चीजें

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ उनके प्रिय भक्त और वाहन नंदी जी की पूजा का भी विशेष महत्व है.

क्योंकि नंदी जी ही भक्तों की प्रार्थनाओं और मनोकामनाओं को सीधे भगवान शिव तक पहुंचाते हैं.

तभी तो कई लोग नंदी जी के कान में अपनी इच्छाएं बोलते हैं ताकी, उनकी बात शिव जी तक अवश्य पहुंच सके.

सावन के दौरान शिवलिंग पर अलग-अलग वस्तुएं अर्पित करने के साथ ही कुछ चीजें नंदी की प्रतिमा पर भी अर्पित करनी चाहिए, चलिए जानते है...

सावन के दौरान नंदी को अर्पित  दूर्वा घास करें, इससे  लंबी और स्वस्थ आयु का आशीर्वाद मिलता है.

सावन में नंदी जी को हरी मूंग गलाकर या गुड़ मिलाकर रोटी खिलाना शुभ माना जाता है, इससे परिवार में सुख-शांति आती है और घर में खुशहाली का माहौल बनता है.

नंदी जी को बेलपत्र अर्पित करते समय ध्यान रखें कि बेलपत्र कहीं से भी कटा-फटा न हो और उसकी तीनों पत्तियां साबुत हों

नंदी जी को जल या दूध अर्पित करने से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और रोगों से मुक्ति मिलती है

रात 12 से 3 बजे तक के समय को माना जाता है राक्षसी काल, जानिए इस समय क्यों नहीं होती पूजा …