Sawan Special: भारत ही नहीं इन देशों में भी पूजे जाते हैं भगवान शिव, लगती हैं भक्तों की लंबी कतारें...

11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और ये 9 अगस्त को रक्षाबंधन तक रहेगा. 

इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. उन पर बेलपत्र, धतूरा, भांग इत्यादि चढ़ाया जाता है. 

लेकिन भगवान शिव की पूजा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी की जाती है, चलिए जानें.

भारत के अलावा भगवान शिव नेपाल में पूजे जाते हैं, यहां भगवान शिव का सबसे प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर है. यहां पर सावन में श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ रहती है. 

मुन्नेश्रवरम जो कि श्रीलंका में है. यह भी श्रीलंका का बहुत प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर रामायण काल के वक्त का बताया जाता है.

भगवान शिव का एक मंदिर मलेशिया में भी स्थित है, जिसका नाम है अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन. इसका निर्माण 1922 में हुआ था.

इंडोनेशिया में शिव जी के प्रम्बानन मंदिर है. यह इंडोनेशिया के जावा में स्थित है.

ऑस्ट्रेलिया में मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर है, जो कि दुनियाभर में मशहूर है. यह न्यू साउथ वेल्स में स्थित है.

भगवान शिव के मंदिर का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है. यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कटास राज मंदिर महादेव को समर्पित है.

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में साल 2013 में भगवान शिव की अर्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. यह प्रतिमा 90 टन स्टील से बनी है.

Chaturmas 2025 : कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास, आम लोगों को भी करना चाहिए इसका पालन …