Sawan Special: शिव मंदिर में पूजा के बाद क्यों बजाई जाती है 3 बार ताली...

सावन महीना चल रहा है. इस दौरान शिवभक्त शिवालय या शिवधाम में महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

क्या आप जानते हैं कि शिव मंदिर में पूजा के बाद शिवजी के सामने 3 बार ताली भी बजाई जाती है

धार्मिक मान्यता के अनुसार, लंकाधिपति रावण और प्रभु श्रीराम ने भी शिव पूजन के बाद शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाई थी.

शिवजी के सामने पहली बार ताली बजाकर भक्त अपनी उपस्थिति जताते हैं.

पहली ताली

दूसरी ताली में यह भाव होता है कि, हमारा घर का भंडार सदा भरा रहे.

दूसरी ताली

वहीं तीसरी ताली के भाव में भक्त शिवजी से क्षमा प्रार्थना करते हुए यह प्रार्थना करता है कि, वह उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.

तीसरी ताली

वहीं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, हर समय भगवान शिव के सामने ताली नहीं बजानी चाहिए, क्योंकि शिव ध्यान मग्न रहते हैं.

शिवलिंग के सामने केवल संध्यावंदन के समय ही ताली या घंटी आदि बजानी चाहिए.