SDM Murder Case: पैसा, गाड़ी, बंगला और रुतबा सब था लेकिन...जानिए महिला एसडीएम की अधूरी कहानी!
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की शाहपुरा SDM निशा नापित शर्मा के ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया.
डिंडौरी पुलिस ने एसडीएम के पति मनीष को हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था.
मनीष शर्मा ही अपनी SDM पत्नी कोलेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था.
मृतका की बहन के मुताबिक, दोनों की शादी साल 2020 सितंबरमें हुई थी। दोनों ही लोग शादी डॉट कॉम वेबसाइट के ज़रिये संपर्क में आये थे.
SDM निशा ने अपने सर्विस बुक, बीमा, बैंक खाता में मनीष शर्मा का नॉमिनी के रूप में नाम दर्ज नहीं कराया था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद भी होता था.
लिहाजा बदले की आग और रास्ते से हटाने के लिए आरोपी पति ने SDM पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन आरोपी पुलिस ने नहीं बच पाया.
निशा के पास कमी थी तो सिर्फ प्यार की और उसके एहसास की.
49 वर्षीय निशा ने अपनी बड़ी बहन को बिना बताए मनीष शर्मा से मंडला जिले के गायत्री मंदिर में यह सोच कर शादी रचा ली कि जिंदगी के इस पड़ाव में वह उसे हमेशा दिल से प्यार करेगा और उसका हमेशा साथ निभाएगा.