देखिये 'तुलसी' की बहू तान्या की तस्वीरें, 25 साल बाद इतनी बदल चुकी हैं रक्षंदा खान...

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तान्या की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रक्षंदा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

अब उनका लुक काफी बदल चुका है.

रक्षंदा खान का जन्म 27 सितंबर 1974 में मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

छोटे पर्दे पर रक्षंदा खान ने 'जस्सी जैसी कोई' नहीं से डेब्यू किया था

हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी मिली 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल के जरिए.

रक्षंदा शुरू से ही इस शो का हिस्सा रहीं और अंत तक बनी रहीं.इसके बाद उन्हें 'तेरे बिना जिया जाए ना', 'ब्रह्मराक्षस', 'नागिन' और 'दुर्गा' जैसे शोज में देखा गया.

रक्षंदा के इंस्टाग्राम पर 243K फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर सचिन त्यागी के संग शादी की है.

शादी में अक्षय कुमार और रणबीर कपूर बुलाने का खर्चा कितना?