Good Luck Sign: खुशियों के दूत होते हैं ये जीव, घर पर आना होता है गुडलक

वास्तु और शकुन शास्त्र में शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है. घर पर कई तरह के जीवों का आना-जाना होता है.

लेकिन कुछ जीव ऐसे होते हैं जो अपने साथ गुडलक और खुशहाली लेकर आते हैं. चलिए जानते हैं...

तितली को समृद्धि, नए अवसर और खुशियों का दूत माना जाता है.

घर पर मेंढक का आना धन वृद्धि का संकेत देता है.

कछुआ आपके घर-आंगन पर आ जाए तो इससे घर पर मौजूद सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

तोता का संबंध धन के देवता कुबेर से होता है. खासकर बोलने वाला तोता यदि घर पर आ जाए तो इसे गुडलक माना जाता है.

घर पर गौरैया के आने से धन की स्थिरता बनी रहती है.

September School Holidays: ईद और नवरात्रि पर किस दिन बंद रहेंगे स्कूल? देखिए लिस्ट