अमीरी में किसी हीरोइन से कम नहीं शाहिद कपूर की वाइफ, जानें कैसे करती हैं कमाई
हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड का फेमस नाम हैं, लेकिन उनकी वाइफ पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से दूर रहकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
कभी वो अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी ग्लैमरस लुक से फैंस को दिल लूटती हैं.
मीरा का एक स्किनकेयर ब्रांड है. जिसका नाम "अकाइंड" है.
इसके साथ ही उनका "धुन वेलनेस" नामक एक वेलनेस रिट्रीट सेंटर भी है, जो आयुर्वेदिक थेरेपी और अन्य सेवाएं देता है.
इनके जरिए मीरा की काफी तगड़ी कमाई होती है.
मीरा और शाहिद के मुंबई में कई घर हैं. इसमें एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी है. जिसकी कीमत 56.6 करोड़ रुपये है.
World’s Richest YouTuber: ये है दुनिया का सबसे अमीर YouTuber
Learn more