Shani Sadesati: 2029 तक शनि की साढ़ेसाती से परेशान रहेंगे मीन राशि वाले, रोजाना करें ये काम

मीन राशिचक्र की 12वीं राशि है. फिलहाल इस राशि पर शनि साढ़ेसाती का प्रभाव है जोकि अप्रैल 2029 तक रहेगा.

शनि के अशुभ प्रभावों के बचने के लिए मीन राशि वालों को कुछ उपाय जरूर करना चहिए.

शनि देव जब भी गोचर करते हैं तब किसी न किसी राशि पर शनि की सढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है तो किसी राशि पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव खत्म होता है.

इस समय मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है, जोकि साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी समय माना जाता है.

इस समय आर्थिक उलझनें और पारिवारिक तनाव रहता है. इसलिए मीन राशि वालों को कुछ उपाय करने चाहिए.

उपाय- ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप प्रतिदिन करें. शनिवार को काले तिल, सरसों का तेल, उड़द दाल या काले वस्त्र का दान करें.

पीपल पर जल चढ़ाएं. मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ऐसे में साढ़ेसाती के समय कर्म ही आपका रक्षा कवच बनेगा. दूसरों की निंदा या आलोचना न करें. कर्ज लेने से बचें, पुराने ऋण निपटाने की कोशिश करें.