शारदीय नवरात्रि:  Delhi के मंदिरों में हाईटेक सुरक्षा, प्री बुकिंग और QR कोड से एंट्री

दिल्ली के मंदिरों में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं.

राजधानी में मंदिरों को देसी- विदेशी फूलों से लेकर रंग-बिरंगी झालर वाली लाइटों से सजाया जाएगा.

श्रद्धालुओं को बड़े मंदिरों में QR कोड से प्रवेश देने की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी.

झंडेवाला देवी मंदिर में भजन-कीर्तन होंगे और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

श्रद्धालुओं को रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग और फलेटिड फैक्टरी परिसर से प्रवेश मिलेगा.

गरुण द्वार से सेवादारों और कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा, सिंह द्वार से आम श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा और मयूर द्वार से VIP प्रवेश मिलेगा.

भीड़ प्रबंधन के लिए 750 सेवादार और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे

दिल्ली के मंदिरों में शारदीय नवरात्रि के लिए हाईटेक सुरक्षा; प्री बुकिंग और QR कोड से एंट्री