शारदीय नवरात्रि:   मुर्गे पर सवार होकर विदा लेंगी मां दुर्गा, जानें शुभ है या अशुभ

मां दुर्गा 3-12 अक्टूबर तक नवरात्रि में पृथ्वी पर वास करेंगी.

हर साल दुर्गा मां जब भी आती हैं तो अलग-अलग सवारी में आती हैं

और माता के प्रस्थान की सवारी  वार अनुसार तय होती है.

3 अक्टूबर 2024 को गुरुवार से नवरात्रि  शुरू हो रही है.

इस दिन माता का आगमन पृथ्वी पर पालकी में सवार होकर होगा

नवरात्रि 12 अक्टूबर शनिवार को समाप्त हो रही है

ऐसे में माता दुर्गा के प्रस्थान की सवारी चरणायुद्ध (मुर्गा)  होगा

माता के इस वाहन को अमंगलकारी माना जाता है. ये शोक, कष्ट का प्रतीक है.

बेहतरीन Cardio Exercise है गरबा करना, यहां जाने गरबा खेलने के फायदे