नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप को समर्पित है और इनका पूजन करने से व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट मिट जाते हैं.

मां कालरात्रि का रूप उग्र है, उनका रंग सांवला है और वे गधे की सवारी करती हैं

मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं. दानव, दैत्य, राक्षस भूत प्रेत मां के स्मरण से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं.

कौन हैं मां कालरात्रि

माता को अक्षत्, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ का नैवेद्य श्रद्धापूर्वक चढ़ाएं. मां कालरात्रि का प्रिय पुष्प रातरानी है

पूजन विधि

मां कालरात्रि को लाल रंग अतिप्रिय है, माता के पूजा के समय लाल रंग के वस्त्र पहने

रंग

मां कालरात्रि को गुड़ अतिप्रिय है, मान्यता है कि माता रानी को नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ का भोग लगाना चहिए.

भोग

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:.’

मां कालरात्रि के मंत्र

Shardiya Navratri 2023 : कन्या पूजन में नन्ही देवियों को दे सकते हैं ये उपहार, खुश होकर देंगी आशीर्वाद …

READ MORE