नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. यह दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी को समर्पित है.
ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा अष्टमी तिथि को राक्षसों का वध करने के लिए प्रकट हुई थीं.
इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है, इससे सारे दुख दूर और घर में सुख-समृद्धि आती है
मां पार्वती के इस स्वरूप को महागौरी के नाम से जाना जाता हैं, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए घोर
तप्सया
की थी
कौन हैं मां महागौरी
माता की पूजा गंध, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि से करें। माता महागौरी को मोगरा पुष्प अत्यंत प्रिय है और उन्हें लाल और गुलाबी रंग भी प्रिय है
महागौरी की पूजा विधि
पूजा के समय साधक लाल या गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें
रंग
नारियल या इससे बनी हुई चीजों का भोग लगाएं. अगर कन्या पूजन कर रहे हैं तो मां को हलवा-पूड़ी, सब्जी, काले चने, खीर का भी भोग लगाएं
भोग
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥
मंत्र
Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, जनिये पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त तक …
Learn more