Shardiya Navratri 2025 Day 2 Puja: नवरात्रि का दूसरा दिन आज, मां ब्रह्मचारिणी को पूजा में चढ़ाएं ये चीजें

देवी ब्रह्मचारिणी मां दुर्गा ने 9 रूपों में दूसरा रूप है. इसलिए दूसरे दिन इनकी पूजा का विधान है.

यह रूप साधना, तपस्या और संयम का प्रतीक माना जाता है.

नवरात्रि के दूसरे दिन यानी 23 सितंबर को पूजा के लिए सुबह 04:54 से 05:41 तक पूजा के लिए ब्रह्म मुहूर्त रहेगा.

इसके बाद दोपहर 12:08 से 12:56 तक अभिजित मुहूर्त रहेगा. शाम में 06:35 से 07:46 तक सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त है. आप इन मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं.

मां ब्रह्मचारिणी को पूजा में चढ़ाएं ये चीजें

मां को पूजा में चमेली का फूल चढ़ाएं और दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं.

मां को सफेद और पीला रंग प्रिय है. इसलिए संभव हो तो आप भी इन्हीं रंगों के कपड़े पहनकर पूजा करें.

दरवाजे पर स्वास्तिक और ओम बनाने से घर आती है सफलता, लेकिन समय रहते इसे बदलना भी होता है जरूरी…