Shardiya Navratri 2025 Day 4: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त, भोग
शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन शुक्रवार 25 सितंबर 2025 को है. चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है.
जानें इस दिन की पूजा विधि, मंत्र, रंग, भोग, आरती आदि के बारे में.
मां कूष्मांडा की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह शुभ होता है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा के लिए सुबह 11:47 से 12:35 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 02:12 से 03:00 तक विजय मुहूर्त रहेगा.
नवरात्रि के चौथे दिन देवी कूष्मांडा को पूजा में पीले रंग की चीजें चढ़ाएं. यह मां का प्रिय रंग होता है और इससे वो शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
मां कूष्मांडा पूजा मंत्र
–
ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः
–
कूष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:
मां कूष्मांडा को मालपुए का भोग लगाना शुभ होता है, क्योंकि यह मां का प्रिय भोग है.
रानी मुखर्जी वर्सेस काजोल: दोनों बहनों में से कौन है ज्यादा अमीर?
Learn more