Shardiya Navratri 2025: 9 देवियों को 9 दिन चढ़ाएं ये 9 फूल, बदल जाएगी किस्मत
पहला दिन- मां शैलपुत्री
इनकी आराधना में सफेद कमल या सफेद पुष्प चढ़ाना श्रेष्ठ माना जाता है
दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी
तपस्या की प्रतीक मां ब्रह्मचारिणी को गुलाब और चमेली अति प्रिय हैं.
तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा
साहस और पराक्रम की देवी मां चंद्रघंटा को गेंदा का फूल प्रिय है.
चौथा दिन- मां कूष्मांडा
सृष्टि की अधिष्ठात्री देवी कूष्मांडा को लाल गुड़हल (जवाफूल) अर्पित करना श्रेष्ठ है.
पांचवां दिन- मां स्कंदमाता
संतान सुख की दात्री स्कंदमाता को कमल का फूल प्रिय है.
छठा दिन- मां कात्यायनी
कन्या रूपी कात्यायनी को कदंब का फूल अर्पित करना शुभ होता है.
सातवां दिन- मां कालरात्रि
भय और शत्रु विनाशिनी मां कालरात्रि को अकांव (अपामार्ग) या रातरानी प्रिय हैं
आठवां दिन- मां महागौरी
पवित्रता और सौंदर्य की देवी महागौरी को मोगरा या गुलाबी फूल चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना जाता है.
नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री
सिद्धि और ज्ञान देने वाली मां सिद्धिदात्री को नीला कमल या चमेली अर्पित करना चाहिए.
BB19: शादी से पहले किसके लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं तान्या मित्तल?
Learn more