Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के बाद जवारों का क्या करना चाहिए? जानिए
नवरात्रि के समय बोए हुए जवारों एक पारंपरिक प्रथा है. इसे मां दुर्गा के प्रसाद के रूप में माना जाता है.
नवरात्रि के नौ दिनों तक इसकी देखभाल की जाती है, फिर दशमी के दिन इसे पूरे रीति रिवाज के साथ विसर्जित किया जाता है.
नवरात्रि के बाद जब जवारों सुखाकर किसी साफ कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखें.
यह करने से घर पर लक्ष्मी मां का आशीर्वाद बना रहता है ओर बरकत भी होती है.
अगर कोई व्यक्ति ये उपाय नहीं करना चाहता तो जवारों को किसी पवित्र जगह पर रख दें.
जैसे पीपल के पेड़ के पास या किसी नदी-तालाब में विसर्जित कर दें.
Ravan Dahan Timing: कल दशहरा, जानें शस्त्र पूजा का मुहूर्त और रावण दहन का समय
Learn more