ये हैं देश की पहली महिला SPG कमांडो, जानें कितनी मिलती है सैलरी?
देश की सुरक्षा प्रणाली में नया इतिहास रचने वाली महिला का नाम है इंस्पेक्टर अदासो कापेसा.
मणिपुर की रहने वाली अदासो हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आईं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई.
यह कोई आम तस्वीर नहीं थी, क्योंकि वह देश की सबसे खास सुरक्षा इकाई SPG (Special Protection Group) की वर्दी में थीं और वो भी एक महिला कमांडो के तौर पर.
अदासो कापेसा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल होने वाली पहली महिला SPG कमांडो बनी हैं.
SPG यानी विशेष सुरक्षा समूह (Special Protection Group) भारत के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनी एक विशिष्ट सुरक्षा इकाई है.
SPG क्या है?
यह यूनिट केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और इसके कमांडोज को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार SPG कमांडो को आकर्षक वेतन और भत्ते दिए जाते हैं. उनकी मासिक सैलरी 84,000 से शुरू होकर 2.4 लाख तक जा सकती है.
कितनी होती है SPG कमांडो की सैलरी?
इसके अलावा उन्हें विशेष जोखिम भत्ता, ड्रेस अलाउंस, ट्रेवल भत्ता और स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
पीएम मोदी चीन के दौरे पर जाएंगे, SCO समिट में शामिल होंगे; गलवान झड़प के बाद पहली बार 31 अगस्त को चीन जाएंगे
उत्तर प्रदेश
Learn more