Shibu Soren: 1975 का चिरूडीह कांड, जिसमें शिबू सोरेन को होना पड़ा था अंडरग्राउंड...

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का राजनीतिक जीवन भी काफी उथल-पुथल भरा रहा. 

जब शिबू सोरेन 2004 में केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री बने थे तो उनके खिलाफ 30 साल पुराने एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था.

 जिसके बाद उन्हें अंडरग्राउंड होना पड़ा था. वो केस था- 1975 का चिरूडीह नरसंहार.

1975 में चिरूडीह दुमका जिले में हुआ करता था. चिरूडीह में नरसंहार हुआ था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे.

इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया तो वह अंडरग्राउंड हो गए और उनका कहीं पता नहीं चला. 

 शिबू सोरेन का दावा था कि वो गरीबों की जमीन वापस दिलाने के लिए अभियान चला रहे थे. 

एक ओर आदिवासी तीर-कमान लिए हुए थे, जबकि दूसरी ओर महाजन थे जो बंदूंक लिए हुए थे. 

दोनों पक्षों की बीच हिंसक झड़प हुई और चारों ओर चीख-पुकार मची. बाद में पुलिस ने किसी तरह इस हिंसा पर काबू पाया. 

तब तक 9 मुस्लिम समेत 11 लोग मारे जा चुके थे. इस घटना के बाद शिबू सोरेन आदिवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए. 

Shibu Soren Death: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन, तीन बार रहे थे झारखंड के CM…