Shibu Soren Death: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का निधन, तीन बार रहे थे झारखंड के CM...

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का सोमवार की सुबह 8:56 बजे निधन हो गया.

उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे.

1980 के दशक में शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति के जाने-पहचाने नाम हो चुके थे. 1980 के लोकसभा चुनाव में वो दुमका से तीर-धनुष चुनाव चिह्न लेकर मैदान में उतरे.

शिबू सोरेन ने 1980, 1989, 1991, 1996, 2002, 2004, 2009 और 2014 में दुमका लोकसभा सीट के लिए चुनावी जीत हासिल की.

इसके अलावा को तीन बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए. केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे.

2 मार्च 2005 को शिबू सोरेन पहली बार झारखंड के सीएम बने, लेकिन 11 मार्च 2005 को उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा.

जिसके बाद 27 अगस्त 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. लेकिन तमाड़ विधानसभा चुनाव में हार के कारण 11 जनवरी 2009 को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. 

इसके बाद वर्ष 2009, दिसंबर में तीसरी बाद सीएम बने,लेकिन कुछ ही दिनों में त्यागपत्र देना पड़ा.