हीरा-पन्ना पहनने के लिए श्लोका को नहीं अंबानी नाम की जरूरत

अंबानी परिवार की बड़ी बहुरानी श्लोका मेहता का फैशन के मामले में कोई तोड़ नहीं हैं

 देवर अनंत  की शादी में वह दुल्हन राधिका  पर ही कई फंक्शन में भारी पड़ गई थीं

कभी श्लोका हीरों से लदीं नजर आईं, तो कभी उन्होंने पन्ने या रूबी का हार पहना

हसीना को गहनों के लिए अंबानी नाम की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पापा ही इसके लिए काफी हैं

 चलिए जानते है श्लोका के पिता के बारे में

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं, तो उनके समधी रसेल मेहता भी अरबपति हैं.

 वह ग्लोबल डायमंड ट्रेडिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रोजी ब्लू के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

वहीं  उनकी पत्नी मोना मेहता पेशे से जूलरी डिजाइनर हैं, ऐसे में श्लोका हीरों के कारोबार वाले परिवार से आती हैं.

भारत की सबसे बड़ी डायमंड ट्रेडिंग कंपनी में से एक के मालिक होने के साथ ही रसेल रोजी ब्लू फाउंडेशन चलाते हैं

और रिटेल ब्रांड 'Orra' के भी मालिक हैं,रोजी ब्लू कंपनी की मार्केट वैल्यू 70,000 करोड़ रुपये है.

 ऐसे में उन्हें भारत के डायमंड किंग्स में से एक भी माना जाता है और इसलिए श्लोका को डायमंड किंग की बेटी कहना गलत नहीं होगा.

इतना ही नहीं श्लोका भी कंपनी में काम करती हैं और डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं.

तलाक लेते ही 25 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में डूबे हार्दिक पांड्या!