देवर की शादी में Shloka Mehta ने इस पाकिस्तानी डिजाइनर से बनवाया था ड्रेस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत के तीसरे लुक के लिए
श्लोका मेहता ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के कलेक्शन से एक शानदार ड्रेस चुनी थी.
उन्होंने ब्लैक कलर का लहंगा चुना था, जिसके निचले हिस्से में व्हाइट कलर की जटिल कारीगरी थी.
उन्होंने अपने लहंगे को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था.
लुक को पूरा करने के लिए श्लोका ने एक हाथ में डायमंड बैंगल्स और दूसरे में सिल्वर रिस्टवॉच पहनी थी.
प्री-वेडिंग के लिए श्लोका ने ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर तमारा राल्फ के कलेक्शन से व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी.
उनकी साड़ी के निचले हिस्से में फूलों की कढ़ाई थी.
और उन्होंने इसे मोतियों से जड़े हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ पहना था.
ब्लाउज के पिछले हिस्से में क्रिस्टल जड़े बो-बैक बटन भी थे.
एक कूल डायमंड-स्टडेड हाथफूल के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनी थीं.